#4 लाश्ले
लाश्ले प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे डरवाने किरदार होंगे और TNA एवं बेल्लटोर में उनके काम को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो MMA के सबसे बड़े स्टार हैं। अगले साल तक उनके पास वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका है और अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ी दुख की बात होगी। लेकिन यहां पर एक खुशी की बात ये है कि WWE में रहते हुए लाश्ले एक बड़े स्टार थे। हालांकि वहां पर उनकी खराब बुकिंग हुई लेकिन फिर उन्होंने TNA में जाकर अपना नाम बनाया। WWE में उनकी वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर और लाश्ले के बीच ड्रीम मैच की भी संभावना बनाई जा सकती है।
Edited by Staff Editor