2- बॉक्सर क्लेयरेसा शील्ड्स WWE ज्वाइन करना चाहती हैं
बॉक्सर और दो बार की ओलपिंक गोल्ड मेडलिस्ट क्लेयरेसा शील्ड्स एक और एथलीट हैं जिन्हें स्टैफनी मैकमैहन WWE में लाने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। वहीं, 26 वर्षीय क्लेयरेसा ने भी WWE ज्वाइन करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।
आपको बता दें, Insider को दिए इंटरव्यू में स्टैफनी मैकमैहन ने क्लेयरेसा को WWE में लाने की बात कही थी। वहीं, शील्ड्स ने खुलासा किया है कि वह असल जिंदगी में स्टैफनी मैकमैहन से मिल चुकी हैं और उनके पर्सनालिटी से क्लेयरेसा काफी प्रभावित हैं। यही नहीं, क्लेयरेसा भी WWE सुपरस्टार बनकर अपने करियर में नई चीज ट्राय करना चाहती हैं।
1- ट्रिपल एच का UFC फाइटर डेनियल कॉर्मियर को WWE में लाने का सपना
WWE लैजेंड ट्रिपल एच के पास दुनिया के टॉप एथलीट्स की लिस्ट मौजूद है जिन्हें वह WWE में देखना चाहते हैं। आपको बता दें, इन्हीं टॉप एथलीट्स में से एक डेनियल कॉर्मियर भी हैं जिनके साथ ट्रिपल एच कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहते हैं।
TMZ स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने डेनियल की तारीफ करते हुए कहा कि सही समय आने पर वह उनके साथ काम करना चाहेंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि डेनियल को WWE के साथ काम करने की इच्छा नहीं है और उनका मानना है कि वह UFC एनालिस्ट और कमेंटेटर के रूप में ही काम करके खुश हैं।