हर रैसलर ये उम्मीद करता है कि किसी दिन वो WWE के साथ काम करे क्योंकि ना केवल कंपनी ज़्यादा पेमेंट करती है, बल्कि उसके कार्यक्रम को देखने वालों की संख्या भी ज़्यादा है, और यही वजह है कि कैनी ओमेगा तथा यंग बक्स अगले साल तक WWE का हिस्सा बन जाएंगे। इसके बावजूद कुछ ऐसे रैसलर्स भी हैं जो शायद ही हाल फिलहाल में WWE के साथ जुड़ें, और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं:
#5 ब्रायन केज
ब्रायन केज का WWE के साथ इतिहास अच्छा नहीं रहा है क्योंकिं उन्हें बिना खबर दिए ही कंपनी ने रिलीज़ कर दिया था। उसके बाद से वो इम्पैक्ट रैसलिंग, लूचा अंडरग्राउंड और AAA के साथ काम कर चुके हैं, और उन्होंने WWE में वापसी को नकार दिया है। हालांकि उन्होंने WWE में वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन ये बात भी तय है कि अब पहले से बेहतर हो चुके ब्रायन केज की फिलहाल पेंटागन जूनियर के साथ लूचा अंडरग्राउंड चैंपियनशिप के लिए फिउड चल रही है, तो वहीं इम्पैक्ट रैसलिंग में वो एक्स-डिवीज़न चैंपियन हैं, और साल के अंत तक वर्ल्ड टाइटल की कहानी में आ जाएंगे।
#4 पेंटागन जूनियर
इंडिपेंडेंट सर्किट में इनका काम बेमिसाल है और ये इस समय कई प्रोमोशंस के साथ जुड़े हुए हैं जैसे कि इम्पैक्ट रैसलिंग और लूचा अंडरग्राउंड। ये हर प्रोमोशन के साथ एक बड़े स्तर के रैसलर हैं, लेकिन अगर ये WWE के साथ आते हैं तो उन्हें मेन रॉस्टर में एक मिडकार्ड रैसलर बनाया जाएगा या 205 लाइव का हिस्सा रहेंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट लूचा अंडरग्राउंड के साथ अगले तीन सीज़न्स तक है तो वो जल्द WWE के साथ नहीं जुड़ेंगे।
#3 काजूचिका ओकाडा
द रेनमेकर के नाम से मशहूर काजूचिका ओकाडा के कैनी ओमेगा के साथ हुए मुकाबलों को डेव मेल्ट्ज़र ने हमेशा 5 से ऊपर की रेटिंग्स दी हैं और उनकी 720 दिन चली IWGP चैंपियनशिप रेन कम्पनी के इतिहास में सबसे बड़ी है /उनको मिलने वाला पैसा WWE के सबसे बड़े रैसलर के बराबर है तो उन्हें अभी NJPW नहीं छोड़ना चाहिए। अगर वह अपने मुकाबलों में एविल जे व्हाइट और तनाहाशी को हरा देते हैं तो G1 Climax 28 के फाइनल्स में हमें इनके और कैनी ओमेगा के बीच फिर से मैच देखने को मिल सकता है।
#2 ऑस्टिन एरीज
ऑस्टिन एरीज ने 2015 में WWE की NXT डिवीज़न के साथ काम किया और फिर वो चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें 205 लाइव की कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया। इसके बाद उन्होंने नैविल के साथ 3 मैच लड़े, लेकिन वो क्रूज़रवेट चैंपियन नहीं बन सके। जुलाई 2017 में उन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया जिसके कुछ वक़्त बाद वो इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने लगे और उन्होंने ाखुद को बेल्ट कलेक्टर कहना शुरू कर दिया। इम्पैक्ट रैसलिंग में उन्होंने अपने रिटर्न मैच में इम्पैक्ट वर्ल्ड टाइटल जीत । वो इस समय अच्छा काम कर रहे हैं, और एक WWE मिडकार्ड से ज़्यादा कमा भी रहे हैं तो WWE में उनकी वापसी जल्द देखने को नहीं मिलेगी।
#1 कोडी रोड्स
कोडी रोड्स के आइडियाज को WWE ने इस्तेमाल नहीं किया और अब कंपनी से रिलीज़ होने के बाद वो ना सिर्फ रिंफ ऑफ़ हॉनर और न्यू जापान प्रो रैसलिंग में हिट रहे हैं बल्कि उन्होंने रिंफ ऑफ़ ऑनर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती है। वो बुलेट क्लब का भी हिस्सा हैं। डेव मेल्टजर के चैलेंज का जवाब देते हुए इन्होंने ऑल-इन को खुद ही फाइनेंस किया जिसमें यंग बक्स ने इनका साथ दिया और अगर 1 सितंबर 2018 वाला शो अच्छा जाता है तो ये ना सिर्फ एक रैसलर बल्कि प्रमोटर के रूप में भी काफी अच्छा काम करेंगे। अब चूंकि WWE ने उनके आइडियाज को इस्तेमाल नहीं किया तो उनका कम्पनी के साथ हाल फिलहाल में दोबारा जुड़ना नामुमकिन है। लेखक: अली सिद्दीकी; अनुवादक: अमित शुक्ला