रोमन रेंस एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें फैंस ने पहले पसंद किया लेकिन इस समय स्थिति दूसरी है। वो शील्ड के साथ 2012 में मेन रॉस्टर में आए और तबसे उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा ही रहा है। उनका रैसलमेनिया का रिकॉर्ड कई लेजेंड्स से अच्छा है और वो जितनी बार रॉयल रंबल इवेंट में रहे हैं वो बाकी सबसे ज़्यादा है। अब इसके बाद ये सोचना ज़रूरी है कि उनका सबसे महत्वपूर्ण पल कौन सा है? उनका डेब्यू या पहली रॉयल रंबल जीत या फिर अंडरटेकर पर जीत? इस आर्टिकल में हम उनके 5 सबसे बेहतरीन पलों के बारे में बताने वाले हैं:
5 मेन रॉस्टर डेब्यू (दिसम्बर 2012)
इनकी सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ बनी टीम ने सर्वाइवर सीरीज में रायबैक को जॉन सीना और सीएम पंक से WWE चैंपियनशिप नहीं जीतने दी थी अगले महीने TLC शो में इनकी टीम जिसका नाम शील्ड था, डेनियल ब्रायन, केन और रायबैक की टीम के साथ एक मैच में लड़ाई कर रही थी। इस मैच ने ये जता दिया कि ये तीनों रैसलर्स काफी आगे जाएंगे और इसी वजह से ये हमारी लिस्ट में इस जगह पर है।
4 रैसलमेनिया 31 का मेन इवेंट (मार्च 2015)
इनके रॉयल रंबल 2015 जीतते ही लोग इनके विरुद्ध हो गए थे लेकिन रैसलमेनिया में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा था।इससे पहले के अपने रैसलमेनिया मैच में इन दोनों का मैच काफी हद तक फैंस के पास था, लेकिन इस मैच को सबने पसन्द किया और इसका अंतिम पल तो धमाल था जब सैथ रॉलिंस ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश कर लिया था। ब्रेट हार्ट जो आजकल के शो को पसंद कम करते हैं, उन्होंने खुद रोमन रेंस से उनके मैच को इंस्टेंट क्लासिक बताया था।
3 WWE चैंपियनशिप जीत (दिसम्बर 2015)
कुछ महीने पहले लैसनर के हाथों अपना टाइटल पाने का मौका गवां चुके रेंस ने सर्वाइवर सीरीज में डीन एम्ब्रोज़ से WWE चैंपियनशिप जीती। हालांकि ये जीत काफी लंबे समय तक नहीं चली क्योंकि महज 5 मिनट 15 सेकेंड में शेमस ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश किया और वो अगले चैंपियन बन गए। इसके अगले महीने लीग ऑफ नेशन्स की चुनौती के बावजूद रॉ के एपिसोड में रोमन ने उसी फिलेडेल्फिया क्राउड के सामने शेमस से चैंपियनशिप जीती जहां उन्हें 11 महीने पहले बू किया गया था।
2 जॉन सीना टॉर्च पासिंग (सितम्बर 2017)
नो मर्सी 2017 के दौरान जॉन सीना ने एक जबरदस्त फिउड किया जिसमें रोमन रेंस पर काफी अच्छे प्रोमोज़ कट किए गए, लेकिन इसके बावजूद रोमन विजेता बने। हो सकता है कि आपको ये मैच उस काबिल नहीं लगा हो लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि इनके बीच इस बी शो में धमाल मचाया गया था। इस मैच में रेंस को मिली जीत इस बात का प्रमाण है कि ज़िन्दगी में कभी भी कमाल हो सकता है क्योंकि WWE का एक दशक से चेहरा रहे सीना को हराना कोई आसान बात नहीं, खासकर जब आपको कम्पनी अपना अगला चेहरा बनाना चाहती है।
1 अंडरटेकर से जीतना (अप्रैल 2017)
अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराना कोई आसान बात नहीं है लेकिन रोमन ने वो भी कर दिखाया। इसके बाद उन्हें फैंस से काफी बैकलैश मिला। एक पल को जब हमें ये लगा कि अब टेकर दोबारा नहीं आएंगे तभी एक साल बाद उन्होंने वापसी की। बीते शनिवार को MSG में टेकर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के साथ एक टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन, केविन ओवंस और इलायस को हराया। मैच के बाद टेकर ने रेंस से हाथ भी मिलाया। लेखक: डैनी हार्ट; अनुवादक: अमित शुक्ला