शॉन माइकल्स- 39 एलिमिनेशन
रॉयल रंबल मैचों में अंडरटेकर के बराबर 39 सुपरस्टारों को एलिमिनेट करने वाले शॉन माइकल्स ने दो बार रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की है। उन्होंने साल 1995 और 1996 में रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की। शॉन माइकल्स को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। शॉन ने रंबल मैचों में लेक्स लुगर, केन, डीजल, कर्ट एंगल, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन समेत कई दिग्गज सुपरस्टारों को एलिमिनेट किया।
Edited by Staff Editor