केन - 44 एलिमिनेशन
द बिग रेड मशीन के नाम से फेमस केन ने रॉयल रंबल के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं। रॉयल रंबल में केन ने अब तक 44 सुपरस्टारों को एलिमिनेट किया है। 7 फिट लंबे केन अब तक 19 बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बन चुके हैं। केन ने साल 2011 में हुए रॉयल रंबल मैच में 11 सुपरस्टारों को एलिमिनेट किया था, हालांकि केन अभी तक रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल नहीं कर चुके हैं। लेखक: एडम ड्रॉमर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor