#2.डेनियल ब्रायन
आपको बता दें, द फीन्ड से हारने के बाद ही डेनियल ब्रायन किसी खास फ्यूड का हिस्सा नहीं हैं और अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कंपनी ने ब्रायन के लिए क्या प्लान तैयार कर रखा है।डेनियल ब्रायन का रेसलमेनिया में काफी शानदार इतिहास रहा है और उन जैसे बड़े सुपरस्टार को रेसलमेनिया मैच कार्ड में शामिल नहीं करना काफी निराशाजनक होगा लेकिन सच्चाई यही है कि उन्हें अभी तक इस बड़े पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाई है।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में उनका मुकाबला शेमस से हो सकता है।
#1.ट्रिपल एच
ट्रिपल एच बैकस्टेज अपने काम में काफी वयस्त रहते हैं इसके बावजूद भी वह हर साल रेसलमेनिया में मैच लड़ने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। उन्होंने अभी तक रेसलमेनिया में सैथ राॅलिंस, स्टिंग और कर्ट एंगल & रोंडा राउजी के टीम के खिलाफ काफी शानदार मैच लड़े हैं।
कंपनी ने अभी तक ट्रिपल एच के लिए रेसलमेनिया के लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया है और अगर ऐसा ही जारी रहता है तो 2007 के बाद यह पहला मौका होगा जब ट्रिपल एच रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे।