#4 एडम कोल
रॉयल रम्बल 2018 में NXT के दो स्टार्स ने अपनी दस्तक दी जिसमे से एक थे द अनडिस्प्यूटेड एरा के एडम कोल। NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया में एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ खतरनाक मैच के बाद कमर पर पट्टी बांधकर रिंग में लड़ने उतरें।
रे मिस्टीरियो के हाथों एलिमिनेट होने के पहले तक कोल रिंग में कोल करीब दस मिनट तक टिके रहे। हालांकि ये उनका मुख्य रोस्टर डेब्यू नहीं था लेकिन दर्शक जल्द ही उनके मुख्य रोस्टर डेब्यू की उम्मीद कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor