2- रोमन रेंस
रोमन रेंस WWE में अबतक सबसे ज्यादा बार टाइटल सीन में ही नजर आए है, हाल ही में क्रिस जैरिको के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप गँवाने के बाद भी रेंस ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ही लड़ते नज़र आए थे। हालांकि बहुत से फैंस यह बात भूल जाते है की रेंस का WWE में पहला खिताब टैग टीम टाइटल था, जो उन्होंने शील्ड के समय सैथ रॉलिंस के साथ जीता था, लेकिन अभी भी एक टाइटल है, जो रेंस अबतक नहीं जीत पाए है और वो है आईसी चैंपियनशिप। रोमन रेंस का करियर अभी शुरुआती चरण में ही है और निश्चित ही फ्यूचर में आईसी चैम्पियन जरूर बनेंगे, रेंस के अंदर हर एक टाइटल को संभालने की काबिलियत है।
Edited by Staff Editor