3- अंडरटेकर
अंडरटेकर का WWE में सफर 3 दशक से लंबा चला और शायद ही ऐसा कुछ हो, जो उन्होंने WWE में ना हासिल किया हो। अंडरटेकर इस समय अपने करियर के उस पढ़ाव पर है, जहां उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। फिर भी अंडरटेकर WWE में आजतक आईसी चैम्पियन नहीं बन पाए है और इस बात पर गौर करें कि पिछले एक दशक में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए और इस समय में वो अपने करियर की समाप्ती में है, तो शायद यह टाइटल उनकी पहुँच से दूर ही रहे।
Edited by Staff Editor