4- हल्क होगन
हल्क होगन ने 80 के दशक में WWF को काफी अच्छे से डोमिनेट किया। हल्क होगन से ज्यादा फेमस शायद ही कोई दूसरा रैसलर हो। हल्क होगन ने अबतक 9 रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लिया है। हालांकि होगन ने आजतक कभी भी आईसी चैंपियनशिप नहीं जीते हैं। वो एक बार रैसलमेनिया 6 में अल्टिमेट वॉरियर के खिलाफ आईसी चैम्पियन बनने के करीब आए थे ,लेकिन अंत में वॉरियर आईसी और WWF चैम्पियन बने थे।
Edited by Staff Editor