5 WWE रैसलर्स जो कभी फिल्मों में नहीं आए

lita-4-1493897416-800

रैसलिंग बिज़नेस में आजकल कुछ इस तरह का चलन है जहां अगर आप टीवी पर आते हो तो आपको हॉलीवुड में भी काम मिल जाएगा। जब से द रॉक ने WWE को अलविदा कह कर हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया है तबसे हर कोई इसी तरह से करने की कोशिश में रहता है। WWE के पास तो अपना खुद का स्टूडियो है जहां पर वो फिल्में बनाते है ताकि उनके रैसलर्स उसमें काम कर सके। जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और मिज़ जैसे रैसलर्स ने तो इसका फायदा उठाया भी है और लगातार मूवीज में आते रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी है जो कभी भी स्क्रीन पर नहीं आए। आइए आपको मिलवाते है ऐसे ही 5 रैसलर्स से, जिन्होंने रिंग में बहुत काम किया और कर रहे हैं, लेकिन स्क्रीन पर नहीं आए।


#5 लीटा

लीटा ने अपने ऑन स्क्रीन राइवल और ऑफ स्क्रीन फ्रेंड ट्रिश स्ट्रेटस के साथ मिलकर WWE के विमेन्स डिवीज़न की दशा और दिशा ही बदलकर रख दी। जहां एक तरफ ट्रिश मूवीज़ में आईं, वहीं दूसरी तरफ लीटा ने इससे दूरी बनाए रखी। रिटायर होने के बाद भी लीटा ने अपना सारा समय WWE को संवारने के लिए दिया। वो बैकस्टेज से लेकर ऑन स्टेज काम करती रहीं, चाहे वो पे-पर-व्यू में किकऑफ पैनल का सदस्य होना हो, या एक एनालिस्ट। #4 डेनिएल ब्रायन danielbryan1280jpg-ac49f7_1280w-1493897437-800 डेनियल ब्रायन को रैसलिंग से कुछ इस कदर प्यार है कि वो शायद ही कुछ और करना चाहे। एक वो दौर था जब उन्होंने अपनी "यैस" मूवमेंट से एक भूचाल मचा रखा था। उनकी इंजरी ने उनके इनरिंग टाइम को खत्म कर दिया, लेकिन उसके बावजूद वो रैसलिंग से दूर नहीं रह सके, और दोबारा स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर बनकर वापस आए। वो हर उस रैसलर को ज़रूर बोलते है जो रिंग से ज़्यादा वक़्त कहीं और देता है, यहां तक कि उन्होंने जॉन सीना को भी कहा था कि वो रैसलिंग से मिले मान सम्मान को बाहर जाकर हॉलीवुड में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। #3 ब्रेट हार्ट 88043196_bret_hart_1920x1080-1493897343-800 ब्रेट हार्ट, लगते स्टार है, एक्टर है, लेकिन उन्होंने कभी इसमें हाथ आजमाने की नहीं सोचा। ऐसा नहीं है कि उन्हें मौका नहीं मिला। उन्हें फ़िल्म नैचुरल बॉर्न किलर्स में एक मौका मिला था, लेकिन उनका भाग रिलिज़्ड प्रिंट से हटा दिया गया था। इसके बाद ब्रेट ने एक्टिंग की तरफ पलट कर भी नहीं देखा। #2 एजे स्टाइल्स aj_styles_bio-1493897374-800 इस वक़्त जो लोकप्रियता एजे स्टाइल्स की है, वैसी तो शायद ही किसी और रैसलर की होगी। उन्होंने अपने डेब्यू से लेकर अबतक सबको चौंकाया ही है। उनके मूव्स, इनरिंग अबिलिटीज़ सबसे अच्छी है और इसके बावजूद वो अपने इस हाइप का इस्तेमाल करके हॉलीवुड में या फिल्मों में नही आना चाहते। इसका कारण कहीं ये तो नहीं है कि उन्हें अभी आए हुए ज़्यादा वक़्त नहीं हुआ है। या शायद ये कि वो अपनी ऑन स्क्रीन हील लुक को और अच्छी तरह से निभाने में लगे हैं। इसका सिर्फ एक ही कारण है, और वो ये की डेनियल की तरह इन्हें भी रैसलिंग से बहुत प्यार है। ऐसे ही रैसलिंग कि दुनिया में इनका इतना सम्मान नहीं है। #1 ब्रॉक लैसनर brock-lesnar-copy-0-1493897293-800 ब्रॉक लैसनर को तो पैसों से प्यार है, और हॉलीवुड इंडस्ट्री तो बहुत पैसे देती है, फिर वो इसमें क्यों नहीं जाते। कारण स्पष्ट है, इसकी वजह है उनका प्राइवेट लाइफ जीने की आदत होना। ब्रॉक अगर हॉलीवुड में जाते है तो उनकी प्राइवेट लाइफ, प्राइवेट नहीं रहेगी, और इसी वजह से वो इसमें कदम नहीं रख रहे हैं। अच्छा है, कम से कम रैसलिंग में तो वो कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। लेखक: आकाश चिलाँकि, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications