Ad
इस वक़्त जो लोकप्रियता एजे स्टाइल्स की है, वैसी तो शायद ही किसी और रैसलर की होगी। उन्होंने अपने डेब्यू से लेकर अबतक सबको चौंकाया ही है। उनके मूव्स, इनरिंग अबिलिटीज़ सबसे अच्छी है और इसके बावजूद वो अपने इस हाइप का इस्तेमाल करके हॉलीवुड में या फिल्मों में नही आना चाहते। इसका कारण कहीं ये तो नहीं है कि उन्हें अभी आए हुए ज़्यादा वक़्त नहीं हुआ है। या शायद ये कि वो अपनी ऑन स्क्रीन हील लुक को और अच्छी तरह से निभाने में लगे हैं। इसका सिर्फ एक ही कारण है, और वो ये की डेनियल की तरह इन्हें भी रैसलिंग से बहुत प्यार है। ऐसे ही रैसलिंग कि दुनिया में इनका इतना सम्मान नहीं है।
Edited by Staff Editor