पिछले एक साल में अल्बर्टो डेल रियो के साथ हुई 5 घटनाएं

alberto_del_rioxreader____viva_del_rio-1475560086-800

पिछले साल अक्टूबर में अल्बर्टो डेल रियो ने काफी लंबी चली बात चित के बाद वापसी की और 'जिनके नाम से शो चलता है' जॉन सीना को US ओपन चैलेंज में हराकर US चैंपियन बने। लेकिन 2015 के हैल इन ए शैल के बाद से अल्बर्टो की परिस्तिथियाँ ख़राब रही हैं। वापसी करने के एक साल बाद हम यहाँ पर अल्बर्टो डेल रियो का पिछला साल कैसा बिता उसपर चर्चा करेंगे। जोस अल्बर्टो रोड्रिगेज, या कहें अल्बर्टो एल पैट्रन का पिछला साल काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा और यहाँ पर हम उसी पर चर्चा करेंगे। #5- हमला और छुरा भोंकना अल्बर्टो डेल रियो के ख़राब साल का अंत उनके AAA पे-पर-व्यू हीरोज़ इम्मोर्टल्स को गंवा कर हुआ। AAA डेल रियो की गैर मौजूदगी से बहुत नाराज हुए, लेकिन फिर उन्हें एक दुःखद घटना की जानकारी मिली। डेल रियो फ्लाइट पकड़ने के पहले कुछ खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में गये जहाँ उनपर हमला हुआ। डेल रियो ने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर दिखाई और हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करते हैं। लेकिन जैसा हमने पहले कहा ये साल डेल रियो के लिए अच्छा नहीं रहा। #4- कलिस्टो के हाथों ख़िताब हारना del-rio-kalisto-1475561311-800 अगर आप जॉन सीना को साफ़-साफ़ हरा देतें हैं तो आपकी जगह टॉप स्टार्स में होती है। लेकिन आप गलत हैं। इसके बाद डेल रियो का फिउड जैक स्वैगर के साथ हुआ जिसका कुछ नतीजा नहीं निकला और फिर उन्हें रॉ पर कैलिस्टो के हातों अपना ख़िताब गंवा दिया। यहाँ पर हम कैलिस्टो से कुछ नहीं छीन रहे, लेकिन US चैंपियनशिप जीतने के बाद हमे मालूम हुआ की वे सिंगल मैचों में कितना ख़राब काम करते हैं। और डेल रियो का कैलिस्टो के हातों कई बार साफ़ तौर पर हारने उनके मोमेंटम को भारी नुकसान हुआ। अल्बर्टो डेल रियो एक प्रमाणित सुपरस्टार और एक वास्तविक टॉप हील से सीधे मिडकार्ड में जा गिरे और उसके बाद उनका स्तर और नीचे हुए। WWE द्वारा एक अच्छे स्टार के टैलेंट को को बर्बाद करने का ये उदाहरण हैं। गैलोज़ और एंडरसन की तरह। #3. ख़राब गिम्मिक के शिकार mexamerica-1475562040-800 चाहे आप कितने अच्छे टैलेंट ही क्यों न हों, ख़राब बुकिंग आपका करियर बर्बाद कर सकती है। अल्बर्टो डेल रियो को मेक्सअमेरिका के नाम से लाया गया। यहाँ पर झेब कोल्टर उनके मैनेजर थे। इस गिम्मिक ला कोई मतलब नहीं था और इससे कोई फायदा भी नहीं हुआ। बुराई केवल इतनी नहीं है। इसके बाद डेल रियो को लीग ऑफ़ नेशन्स से भी जोड़ा गया था। उस स्टाबे के चार सदस्यों में से रुसेव और शेमस ने अपने करियर को पटरी पर लाया है। लेकिन इससे डेल रियो और वेड बर्रेट को जो नुकसान हुआ उसे ठीक नहीं किया जा सकता। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि डेल रियो रैसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ लड़ेंगे, लेकिन इसके उल्ट वे छह रैसलर्स की टैग टीम का हिस्सा हुए और अंत में माइकल्स, ऑस्टिन और फॉली के हाथों पिटे गए। #2- कंपनी की वैलनेस पॉलिसी भंग करना alberto-del-rio-and-paige-28909647-1475563094-800 करार खत्म होने के कुछ समय पहले ही अल्बर्टो डेल रियो और उनकी गर्लफ्रेंड पेज ने कंपनी की वैलनेस पॉलिसी भंग की थी। इसका अर्थ हर बार ड्रग्स नहीं होता, लेकिन ये उनके करियर को खत्म करने का और ख़राब बुकिंग पर आखरी वार था। वहीँ पार्ट टाइमर ब्रॉक लैसनर को इसी गुनाह के लिए माफी दे दी गयी थी, इससे डेल रियो के जले पर नमक छिड़का गया। सीधी से बात है, इसके बाद डेल रियो का कंपनी में रुकने का बिल्कुल मन नहीं रहा। #1- WWE का उनके व्यक्तिगत मामलों में दखल देना del-rio-and-paige-1475563516-800 अभी ज्यादा समय नहीं हुआ जब अल्बर्टो डेल रियो ने सबके सामने खुलकर अपने और सुपरस्टार पेज के रिश्ते को बयान किया। उम्र के दरार को लांघ कर, इन दोनों सुपरस्टार्स को डेट करते हुए देखकर सभी दर्शक चौंक उठे। लेकिन शायद कंपनी को ये बात पसन्द नहीं आई। ऑफिस से मार्क कार्रनो दोनों के निजी मामलों में दखल देने लगे और ब्रैंड के विभाजन के समय पेज और डेल रियो को अलग-अलग ब्रैंड में भेज दिया गया। इसपर केवल तर्क दिए जा सकते हैं, लेकिन सभी को मालूम है कि ये निर्णय केवल दोनों को दूर करने के लिए लिया गया था। ये डेल रियो और शार्लेट के रिश्ते की तरह था, जो अच्छे से खत्म नहीं हुआ था। इसके पीछे का कारण हम केवल सोच सकते हैं। लेकिन कारण जो भी हो, इससे डेल रियो की ज़िंदगी ख़राब हुई। उम्मीद करते हैं की आनेवाला साल AAA एयर होनेवाले TNA स्टार के लिए अच्छा हो। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications