आख़िरकार जिस चीज़ का सबको इंतज़ार था, वो बस दो दिन में ही होने वाला है। इस चीज़ को लेकर WWE फैन्स में अनुमानों का सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। WWE के बीस्ट ब्रॉक लेसनर को लेकर भी काफी अनुमान लगाये जा रहे हैं कि 19 जुलाई को होने वाले ड्राफ्ट में वो कहाँ जाते हैं।
क्या वो रॉ में जाएंगे या फिर स्मैकडाउन में? या फिर उनका किरदार पूरी तरह से अलग रहेगा? या तो वो लाल टीम (रॉ) में शामिल होंगे या ब्लू टीम (स्मैकडाउन) में। अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक खत्म करने वाले लेसनर, ड्राफ्ट के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहेंगे।
आइये नज़र डालते हैं उन चीज़ों पर जो ड्राफ्ट के दौरान ब्रॉक लेसनर को लेकर हो सकती है:#1 RAW में जाएंगे ब्रॉक
ब्रॉक लेसनर का रॉ में जाने की सबसे ज्यादा सम्भावना है। कुछ भी कहें लेकिन रॉ आज भी WWE में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पे-पर-व्यू से लेकर कई बड़ी घोषणाएं रॉ में ही ली जाती है। इसीलिए अगर ब्रॉक लेसनर की अगर बात की जाए तो वो WWE में काफी बड़ा ओहदा रखते हैं और उनका रॉ में जाना किसी को नही चौंकाएगा।
अब देखना है कि ड्राफ्ट के दौरान विंस मैकमैन अपने इस योद्धा को किस तरह इस्तेमाल करते हैं।