केविन ओवंस और सैमी जेन वास्तव में WWE छोड़ेंगे
यह बुरा सीन भी देखने को मिल सकता है क्योंकि कोई भी यह नहीं सोचना चाहेगा कि WWE केविन ओवंस और सैमी जेन को रिलीज करने जा रहा है। एक स्टोरीलाइन लेवल पर ऐसा हो सकता है कि वो कुछ समय के लिए जाएं और फिर स्टेफनी मैकमैहन उन्हें रॉ पर वापस बुला लें लेकिन यदि रविवार को वो रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा से हार जाते हैं तो सभी को हैरानी होगी। लेकिन शेन और डेनियल ब्रायन के भी पिक्चर में होने की वजह से इस मैच में काफी सारे फैक्टर्स रोल प्ले कर रहे हैं और मैच का रिजल्ट प्रेडिक्ट कर पाना काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor