जिंदर महल WWE चैंपियनशिप जीतें
Ad
कुछ महीने पहले जिंदर महल के सामने रिंग में चाहे जो खड़ा होता था उसे हार का मुंह ही देखना पड़ता था लेकिन WWE में चीजें काफी तेजी से बदलती हैं। लाइव इवेंट को कुछ महीनों तक लीड करने के बाद इंडियन मार्केट को खुश करने के लिए WWE चैंपियनशिप गिफ्ट किए जाने के बावजूद इंडिया में ट्रिपल एच के खिलाफ हारने के बाद शायद जिंदर का पुश खत्म हो चुका है। ब्लू ब्रांड के फेस के रूप में WWE इस समय एजे स्टाइल्स को देख रही है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि इसमें कोई चौंकने वाली बात नही है यदि क्लैश ऑफ चैंपियन्स पर एजे स्टाइल्स को जिंदर महल के हाथों WWE चैंपियनशिप हारनी पड़े। लेखक-आदित्य रंगराजन, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor