5 ट्विस्ट जो Payback पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं

ic25z5p-1493135701-800

WWE पेबैक पीपीवी में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है और रैसलमेनिया के बाद यह पहला पीपीवी भी है। इस साल का मेनिया शानदार रहा, इसी वजह से रॉ के ऊपर उसी लय को बरकरार रखने का अतिरिख्त दबाव होगा। पेबैक से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि WWE के लिए अगला बड़ा स्टॉप समरस्लैम में होने वाला है। इस पीपीवी में टाइटल मैच है, फेस और हील टर्न हो सकते हैं और साथ में हाउस ऑफ हॉरर्स मैच भी है। इन सब चीजों के बावजूद पोस्ट मेनिया के पहले शो में काफी कुछ हो सकता है। हर पीपीवी में कुछ न कुछ ट्विस्ट्स देखने को मिलते ही हैं। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं इस पीपीवी में क्या-2 ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

Ad

1- फैमिली का साथ आना

यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ सालों में वायट फैमिली तमाम तकलीफ़ों के बावजूद मजबूत ही हुई है। रैंडी ऑर्टन के उनके आने से भी फर्क पड़ा, लेकिन रैसलमेनिया 33 में वाइपर के ब्रे वायट को हराने से उनकी क्रेडिबिलिटी पर असर पड़ा। एरिक रोवन के आने से टीम को फिर से मजबूती मिलेगी, हालांकि अभी भी कुछ मिसिंग है। हाउस ऑफ हॉरर्स मैच में ब्रे वायट के असली भाई बो डैलस को वायट फैमिली को जॉइन कर लेना चाहिए। यह स्टोरी को रोचक बना सका है और यह लंबे समय के लिए चल भी सकती है।

2- साशा का हील टर्न

7ilr2na-1493135776-800

इस बात के कयास काफी समय से लगाए जा रहे हैं कि साशा बैंक्स को हील बन जाना चाहिए और अब इसे जल्द से जल्द होना भी चाहिए। फास्टलेन में इसकी नींव रखी जा चुकी हैं। साशा अभी भी बेली की रॉ विमेन्स चैंपियनशिप मैच में मदद कर रही हैं। पेबैक में साशा अपनी बेस्ट फ्रेंड के खिलाफ जाकर एलेक्सा ब्लिस को सही साबित कर सकती हैं। इससे समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच की आशंका भी बढ़ जाएगी। इससे एलेक्सा ब्लिस को भी फायदा होगा, क्योंकि वो दोनों ब्रांड में चैम्पियन बनने वाली पहली स्टार भी बन जाएंगी।

3- टैग टीम टाइटल ड्रॉप होना

a6znf46-1493135998-800

एटिट्यूड एरा की टैग टीम प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास की सबसे शानदार टैग टीम में से एक हैं और उनका असर कभी भी खाली नहीं जाता। हालांकि रॉ टैग टीम चैम्पियन को पेबैक में हारना चाहिए। जैफ हार्डी हमेशा की तरह रिस्क ले और उसकी वजह से वो टाइटल हार जाए। इससे एक नई कहानी बनेगी और उससे यह टाइटल और भी खास बन जाएगा।

4- रेंस का बदला

mw6be1x-1493136080-800

रोमन रेंस के लिए पिछले कुछ हफतें खास नहीं रहे। पहले उन्होंने रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को रिटायर किया, जिसके बाद उन्हें अगली रॉ में क्राउड़ के विरोध का शिकार बनना पड़ा, उसके बाद स्ट्रोमैन ने उनके ऊपर जिस तरह हमला किया और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। इसके बाद उनके असली भाई रोजी की डैथ हो गई। पेबैक में रेंस का नया रूप देखने को मिल सकता है। वो हील टर्न नहीं होगा, लेकिन वो अपना सारा गुस्सा स्ट्रोमैन पर निकाल सकते हैं। रेंस अपनी लिमिट से उठकर स्ट्रोमैन को तबाह कर दे। याद कीजिए जो हाल उन्होंने 2015 में हुए TLC पीपीवी में ट्रिपल एच का किया था।

5- जैरिको का सबको हैरान करना

dyvnm19-1493136155-800

किसी भी को भी उम्मीद नहीं है कि इस रविवार क्रिस जैरिको यूएस चैम्पियन बनकर निकले। इसी वजह से WWE सबको चौंकाते हुए जैरिको को दोबारा चैम्पियन बनाएगी। यह अच्छा फ़ैसला नहीं होगा, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इस मैच को वैसे तो ओवंस को ही जीतना चाहिए, लेकिन जैसी चीजें यहाँ होती है, जैरिको आसानी से ओवंस को हरा सकते हैं। जब विंस मैकमैहन, ब्रॉन स्ट्रोमैन को कलिस्टो के हाथों डंपस्टर मैच में हरा सकते हैं, तो यहाँ कुछ भी हो सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications