4- रेंस का बदला
Ad
रोमन रेंस के लिए पिछले कुछ हफतें खास नहीं रहे। पहले उन्होंने रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को रिटायर किया, जिसके बाद उन्हें अगली रॉ में क्राउड़ के विरोध का शिकार बनना पड़ा, उसके बाद स्ट्रोमैन ने उनके ऊपर जिस तरह हमला किया और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। इसके बाद उनके असली भाई रोजी की डैथ हो गई। पेबैक में रेंस का नया रूप देखने को मिल सकता है। वो हील टर्न नहीं होगा, लेकिन वो अपना सारा गुस्सा स्ट्रोमैन पर निकाल सकते हैं। रेंस अपनी लिमिट से उठकर स्ट्रोमैन को तबाह कर दे। याद कीजिए जो हाल उन्होंने 2015 में हुए TLC पीपीवी में ट्रिपल एच का किया था।
Edited by Staff Editor