पॉड को तोड़कर सभी पर हमला करेंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad

Ad
हफ्ते दर हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन बड़ी ही मजबूती से शानदार तरीके परफॉर्म कर रहे हैं, तो क्यों न उन्हें एलिमिनेशन चैंबर पर पॉड में शामिल किया जाए और इसके बाद पॉड को तोड़ने का मौका दिया जाए। यह अपने आप में ही एक शानदार चीज होगी। हमें उम्मीद है कि WWE कुछ इसी तरह का ट्विस्ट लाने की कोशिश करेगा। 2003 में हुआ समरस्लैम तो आप को याद ही होगा जहां गोल्डबर्ग ने पॉड में जैरिको को स्पीयर दे दिया था। अगर हमें यही चीज एलिमिनेशन चैंबर पर देखने को मिले तो यह वाकई काफी शानदार होगा।
Edited by Staff Editor