रंबल पर शाकिल ओ'नील की सरप्राइज़ एंट्रैट
हम जानते हैं कि रंबल मैच में बिग शो हैं। वह इस मैंच में एक प्रधान है क्योंकि यह उन्हें समाप्त करने के लिए एक उपलब्धि है, इसलिए वहां पर उनका होना जरुरी है। इस साल तक अभी भी ऐसा प्लान दिख रहा है कि रैसलमेनिया पर शाकिल ओ'नील बनाम बिग शो दिख सकते हैं। जिसका मतलब यह हो सकता हैं कि इस मैच में बिग शो मुख्य रुप रैसलमेनिया के मैच के बिल्डअप के लिए शुरुआत कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहली बार जब साल 2009 में रॉ के एक शो पर शाकिल ओ नील गेस्ट के रूप में आएं थे। उस समय क्राइम टाइम की मदद से शाकिल बिग शो से बच निकले। उसके बाद हमने रैसलमेनिया 32 पर शाकिल ओ नील को आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में आकर बिग शो पर हमला करते देखा। हम जानते है कि WWE सेलीब्रेटी फेस को लाना पंसद करती हैं, और अगर रैसलमेनिया पर शाकिल ओ'नील बनाम बिग शो के मैच का प्लान हुआ, तो हमें पूर्व NBA स्टार की रॉयल रंबल में एंट्रैट का बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा।