द मिज जीतेंगे रॉयल रंबल मैच
द मिज का साल 2016 बहुत शानदार रहा हैं। स्मैकडाउन लाइव को सफल बनाने के रुप द मिज का एक प्रमुख हिस्सा था। इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के रुप में उन्होंने बेल्ट को फिर से संगत बनाया हैं। इस केस के साथ जब वह कोई चैंपियन नही होने के साथ मिज कार्ड पर ऊपर जाने के लिए स्वतंत्र है। मिज को पहले ही WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ एक एक प्रतिस्पर्धी मैच में बुलाए गए हैं। इससे यह साफ है कि WWE मिज को उस स्तर के करीब देखता हैं। क्या इसका यह मतलब हो सकता है कि वह रंबल मैच के दौरान रिंग में सबसे आखिरी मेन बचेंगे, और रॉयल रंबल का यह मैच जीत लेंगे। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग और अंडरटेकर जैसे रैसलर वहां पर जीतने के लिए सबसे फेवरेट के तौर हैं। लेकिन रिंग में और भी रैसलर है जो संभवत: इस मैच को जीतकर रैसलमेनिया की हेडलाइन के रुप में जा सकते हैं। इसी तरह मिज भी इस लिस्ट में आ सकते हैं और उन्हें इस लिस्ट से बाहर नहीं किया जा सकता हैं। संभव है कि मिज विजेताओं की शॉर्टलिस्ट में हो सकते है।