WWE No Mercy 2016 पर होने लायक 5 ट्विस्ट

20160927_nomercy_ortonwyatts-498f36e0b8cca37730d60fade0265382-1475724635-800

नए ब्रैंड स्मैकडाउन लाइव का पहला पे-पर-व्यू सफल रहा, लेकिन इस बार ये नीली ब्रैंड और अच्छा काम करने की कोशिश में लगी है। कई बार हमें अच्छी रैसलिंग चाहिए होती है तो कई बार कुछ सरप्रिज़ेस। इसलिए हमे भी यहाँ पर WWE No Mercy 2016 में होने लायक 5 ट्विस्ट पर बात करेंगे: #5 बिना किसी के मदद से ब्रा वायट रैंडी ऑर्टन को हरा देते हैं जब भी ब्रे वायट का कोई बड़ा मैच होता है, तब हम वायट फैमिली के वापसी की उम्मीद करते हैं। हालांकि अलग होने के बाद वे एक बार एकत्र ज़रूर हुए थे (आजकल ऐसा कम देखने मिलता है)। ल्यूक हार्पर और ब्रौन स्तरोमन के रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद ये परिवार बिखर गया है। एरिक रोवन ने वापस ब्रे वायट के नौकर का काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन वे इसमें असरदार नहीं है और उन्हें तभी फायदा होगा जब वे वायट से अलग होंगे। रैंडी ऑर्टन पहले भी सुरक्षित रैसलर थे और आगे भी रहेंगे। वे कभी कभार ही हारते हैं और जब हारते है तो किसी न किसी विवाद के चलते या फिर किसी गलत खेल के कारण। वे स्मैकडाउन के टॉप स्टार्स में से एक हैं और कंपनी के फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहिए। ब्रे वायट के हाथों हार कर रैंडी ऑर्टन को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि लगातार हार के बाद भी दर्शकों को उनपर भरोसा है। इसलिए यहाँ पर रैंडी के स्टार पावर को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन ऐसा तभी संभव है जब ब्रे वायट अकेले जीत दर्ज करें। ये न्यू एरा है और इसमें इतर ऑफ़ द वर्ल्ड को अकेले आगे बढ़ना होगा। #4 निकी बैला डिसक्वालीफाई होकर कार्मैला के हाथों हारती हैं 20160927_nomercy_briecarmella-a57bca04a8aa419165b776e0fb93667f-1475724570-800 लगातार हफ़्तों तक टॉर्चर सहन करते हुए मार खाने के बाद अब निकी बैला को अपना बदला लेने का मौका मिला है। कुछ हफ्ते पहले ऐसी अफवाह थी की ये नो डिसकालीफ़ेक्शन मैच होगा, लेकिन शायद से योजना है कि WWE नो मर्सी की मदद से यहाँ पर नो डिसकालीफ़ेक्शन की शर्त रख रहे हों। कार्मैला हर बार सबसे लम्बे समय तक डीवा चैंपियन रही निकी को मात दी है। इसलिए इस मैच का साधारण अंत इस फिउड के लिए सही विकल्प नहीं होगा। इस मैच से हमे उम्मीद है कि यहाँ पर निकी के जीत के बाद कार्मैला उनपर हमला करे और फिर ये फिउड रीमैच की ओर बढ़े। लेकिन शायद ये रास्ता अच्छा साबित नहीं होगा। निकी बैला का बेबीफेस रूप समझदार है, लेकिन शातिर नहीं है। शायद ऐसा उनके विलेन बनने तक के लिए रोक के रखा गया है। नो मर्सी पर ये थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन ये बदलेगा। यहाँ पर शायद हथियार का इस्तेमाल या फिर रेफरी द्वारा डिसक्वालीफाई हो सकती हैं। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। घंटी बजते ही निकी हमला करेंगी और फिर 3 मिनट में मैच खत्म हो जाएगा। #3 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में कर्ट हॉकिन्स दखल देंगे maxresdefault-78-1475724416-800 क्या ऐसा हो सकता है? वैसे कहा जाता है कि "WWE में कुछ भी हो सकता है।" इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे पास तीन विकल्प हैं:

पहला: रिंग में मिज़ अपने करियर का सबसे बेहतरीन काम कर रहे होंगे और उनके पास मोमेंटम होगा, लेकिन उनकी हर हो जाएगी। दूसरा: डोल्फ ज़िगलर रिंग में साफ़ तौर से हार जाते हैं और सभी को अलविदा कह देते हैं। तीसरा: मैच का अंत न होना या विवादित अंत होना। दोनों में से कोई एक डिसक्वालीफाई हो जाये। शायद ज़िगलर ग़लत तरीके से मैच जीत लें और फिर दो दिन बाद मिज़ सबके सामने सच्चाई दिखा कर ख़िताब वापस ले लें।

या फिर शायद कोई मैच में दखल दे दे। इससे ज़िगलर हार जाएँ, लेकिन गलत तरीके से हारने के कारण डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन उन्हें कंपनी छोड़ने न दें। वैसे कर्ट हॉकिन्स ने नो मर्सी पर आने का वादा किया था। इसलिए अटकलें लगाई जा रही है कि वे इस मैच में दखल दे सकते हैं। हफ़्तों से तैयार की गयी इस फिउड का ऐसा अंत अच्छा नहीं होगा, लेकिन ऐसा करने से WWE को आजतक किसी ने रोका नहीं है। #2 ल्यूक हार्पर की वापसी luke-harper-images-angry-face-1471138767-800 ये ट्विस्ट वायट के ऑर्टन को रिंग में हराने के ट्विस्ट से मेल खाता है, लेकिन WWE में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। ल्यूक हार्पर अब स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें रिंग में उतरने के लिए हरी झंडी दे दी गयी है। यहाँ पर विडंबना ये हो सकती है कि ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन के साथ बैकलैश पर जो किया, ऑर्टन वही उनके साथ नो मर्सी पर कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन रिंग में ब्रे वायट का इंतज़ार कर रहे होंगे। उनकी म्यूजिक बजेगी, लेकिन ब्रे कहीं दिखाई नहीं देंगे। ऑर्टन चौंकते हुए यहाँ-वहाँ देखेंगे। इसके बाद म्यूजिक बंद हो जाती है और कैमरा बैकस्टेज जाता है, जहाँ किसी पर हमला होता है। हमलावर के मुड़ने पर उसका चेहरा दिखाई देता है और वो ल्यूक हार्पर है। बाहर आकर वो घोषणा करते हैं कि ब्रे वायट अब पुराने नाम है और डर का नया नाम है ल्यूक हार्पर। वे अब वो सब करेंगे, जो ब्रे वायट नहीं कर पाएं और इसकी शुरुआत वे रैंडी ऑर्टन को हरा कर करेंगे। यहाँ पर सबसे बड़ा ट्विस्ट है, वे वो सब करते हैं जो उन्होंने कहा और रैंडी ऑर्टन को हरा देते हैं। #1 एजे स्टाइल्स की हार.....डीन एम्ब्रोज़ के हाथों 20160920_SD_P_Ambrose--9d6844a0a672854c6a9b1295f2cbfa97 John-Cena-Dean-Ambrose-AJ-Styles-670x377मैं उन लोगों में से हूँ जिन्हें लगता है कि यहाँ पर जॉन सीना की जीत नहीं होगी। वे यहाँ पर जीतकर रिक फ्लेयर के 16 खिताबों की बराबरी नहीं कर पाएंगे। मुझे तो ऐसा लगता है कि सीना अब टैग टीम चैंपिनशिप के अलावा कोई दूसरा ख़िताब नहीं जीत सकते। बैकलैश पर एजे स्टाइल्स ने गलत तरीके से डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE वर्ल्ड टाइटल जीता था। वहीँ, एम्ब्रोज़ बुरे आदमी बनने की दिशा में बढ़ चुके हैं। वैसे भी वे अगर बेबीफेस के रूप में हैं तो भी नियम तोड़ने से नहीं घबराते। जब सीना AA की मदद से अपना 16 वां ख़िताब जीतनेवाले होंगे तभी एम्ब्रोज़ आकर उनके कमर पर हमला करते हैं। इसके बाद वे सीना को रिंग से बाहर फेंक देते हैं और बैकलैश का बदला लेते हुए लाचार पड़े एजे को मारते हैं और अपनी चीज़ जीतकर वापस चले जाते हैं। लेखक: nicholas-a-marsico, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी