Ad
बैकलैश पर एजे स्टाइल्स ने गलत तरीके से डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE वर्ल्ड टाइटल जीता था। वहीँ, एम्ब्रोज़ बुरे आदमी बनने की दिशा में बढ़ चुके हैं। वैसे भी वे अगर बेबीफेस के रूप में हैं तो भी नियम तोड़ने से नहीं घबराते। जब सीना AA की मदद से अपना 16 वां ख़िताब जीतनेवाले होंगे तभी एम्ब्रोज़ आकर उनके कमर पर हमला करते हैं। इसके बाद वे सीना को रिंग से बाहर फेंक देते हैं और बैकलैश का बदला लेते हुए लाचार पड़े एजे को मारते हैं और अपनी चीज़ जीतकर वापस चले जाते हैं। लेखक: nicholas-a-marsico, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor