# शार्लेट का रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतना
साशा बैंक्स शार्लेट को हराकर तीसरी बार रॉ की विमेंस चैंपियन बनीं। कल होने वाले आयरन मैच से दोनों स्टार्स की दुश्मनी खत्म हो जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि साल के आखिरी पे-पर-व्यू में स्टार्स की दुश्मनी खत्म हो जाती है। लेकिन क्या शार्लेट और साशा के मैच के बाद ऐसा होगा। हैल इन ए सैल में साशा बैंक्स अपने होम क्राउड के सामने जीत हासिल करने में नाकाम रहीं और शार्लेट ने चैंपियनशिप बरकरार रखी। इस बार भी ऐसा हो सकता है कि पीपीवी से शार्लेट ही चैंपियन बनकर उभरें।
Edited by Staff Editor