# आयरन मैन मैच में पेज का दखल
पेज का दूसरी वैलनेस पॉलिसी द्वारा सस्पेंशन का समय पिछले हफ्ते खत्म हुआ, ऐसे में वो रिंग में वापसी करने के लिए क्लीयर हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा है कि पेज रोडब्लॉक में नहीं दिखेंगी, लेकिन ऐसा देखने को मिल भी सकता है। पेज मैच में खलल डालकर टाइटल के लिए दावेदारी पेश कर सकती हैं, पेज ने इस टाइटल के लिए कभी मैच नहीं लड़ा। लेकिन क्या वो किसी सुपरस्टार को टाइटल हरवाने में मदद करेंगी? इस बात की संभावना ना के बराबर है। पेज वापसी करने पर खुद को अच्छा दिखाने के लिए साशा और शार्लेट पर अटैक कर सकती है। इसकी वजह से डबल डिसक्वालीफिकेशन देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor