# क्रिस जैरिको की वजह से केविन ओवंस यूनिवर्सल टाइटल गंवा दें
क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के रिश्तो पिछले एकाध हफ्ते से ठीक नहीं रहे हैं। मंडे नाइट रॉ के दौरान कई मौकों पर उनके बीच गलतफहमी हुई है। इसकी वजह से दोनों को टैग टीम टाइटल गंवाना पड़ा और रोमन रेंस ने केविन ओवंस की पिटाई की। ऐसा नहीं है कि ये सब जान बूझकर किया गया, कुछ चीजें अपने आप हो गई। लेकिन यूएस चैंपियनशिप के लिए जैरिको के मैच में केविन ओवंस की दखल की वजह से वो टाइटल नहीं जीत पाए थे। रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर जैरिको के यूएस चैंपियन बनने के मौके को छीन लिया। इसकी वजह से केविन और जैरिको के बीच दरार और ज्यादा गहरी हो गई, लेकिन इस लाइन को रोडब्लॉक में क्रॉस कर सकते हैं। क्या जैरिको जान बूझकर केविन ओवंस को टाइटल जीतने से रोकेंगे ?
Edited by Staff Editor