जब भी कोई पे-पर-व्यू करीब आता है हर जगह अफवाहों का बाज़ार तेज़ हो जाता है, जैसे कि कौन सा नया चैम्पियन देखने को मिलेगा, या फिर किस मैच में हमें सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। ज़्यादातर चीजें उम्मीद के मुताबिक ही होती है और कुछ चीजें उम्मीद से हट कर भी होती है, लेकिन कभी-2 WWE हमें चौंका देती हैं। यह चमत्कार ही होगा अगर हमें कोई नया हील या फेस देखने को मिले, या फिर कोई लेजेंड पीपीवी में नज़र आए, या फिर कोई चौंकने वाली जीत, जोकि पीपीवी को सफल बना दें। WWE में हमेशा ही यह बात कही जाती है कि यहाँ कुछ भी हो सकता है और इस लिस्ट में हम उन 5 ट्विस्ट पर नज़र डालेंगे, जो हमें पे-पर-व्यू में देखने को मिल सकते हैं। 5- एलेक्सा ब्लिस का बैकी लिंच को डोमिनेट करना इस रविवार एलेक्सा ब्लिस के स्मैकडाउन लाइव की नई विमेन्स चैम्पियन बनने के चांस 50-50 ही है। यह खबर सामने आ रही कि ब्लिस रविवार को पूरे मैच में बैकी लिंच को डोमिनेट करेंगी। दोनों के बीच हुआ पिछला मैच अच्छा था, लेकिन ब्लिस टाइटल के लिए होने वाले रिमैच में चैंपियनशिप अपना नाम करना चाहेंगी। ग्लासगो में जब इन दोनों का मैच हुआ था, तब ब्लिस को पिन किया गया था तो उनका पैर रोप्स को छू रहा था, लेकिन रेफरी वो नहीं देख पाए। एलेक्सा इस बार खुद को इस हालात में नहीं लाना चाहेंगी और मैच में शुरुआत से ही पकड़ बनाना चाहेंगी। निश्चित ही इस मैच में ब्लिस पूरी तरह से आक्रमक होंगी और बैकी को इसका सामना करना पड़ सकता है। ब्लिस के लिए यह टाइटल का आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि हालात देखते हुए, तो यही लगता है कि डेनियल ब्रायन उन्हें यह मैच भी नहीं देना चाहते थे। इससे एलेक्सा ब्लिस को प्रेरणा मिलेगी और वो बैकी को डिस्ट्रोय कर सकती है। 4- हीथ स्लेटर और राइनो का टाइटल को रिटेन करना रविवार को रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का सामना होगा स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैम्पियंस राइनो और हीथ स्लेटर के साथ। नो मर्सी में जब उनका सामना नए-2 हील बने द उसोस के साथ हुआ था, तब सबको यही लगा था कि जिमी और जे उसोस नए टैग टीम चैम्पियन बनकर निकलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्या हमें इस बार भी वही परिणाम देखने को मिलेगा? दर्शक अभी भी स्लेटर और राइनो को पसंद कर रहे है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के इस मैच में हार का कारण दोनों के बीच झगड़ा भी हो सकता है, क्योंकि दोनों ही मैच में लीडर बनना चाहेंगे। क्या WWE इस बार वायट फैमिली को चैम्पियन बनाएगी या फिर ऑर्टन और वायट उम्मीद से जल्द ही अलग हो जाएंगे। 3- अंडरटेकर की वजह से एजे स्टाइल्स का टाइटल हारना यह बात हम सब जानते है कि WWE रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच कराना चाहती है। इस रविवार चैंपियनशिप मैच में अंडरटेकर बीच में ही दखल दें सकते है। एजे का हारना सही है और सर्वाइवर सीरीज में अपने ही टीम के मेम्बर को एलिमिनेट कराना निश्चित ही अंडरटेकर को पसंद नहीं आया होगा। एम्ब्रोज़ ने भी वैसा ही किया था, लेकिन जो उनके साथ हुआ था उन्होंने बस उसका बदला लिया था। क्या अंडरटेकर रॉयल रंबल में होने वाले संभावित मैच की पहल, TLC में दखल देकर करेंगे? एजे स्टाइल्स रॉयल रंबल से पहले वो यह टाइटल दोबारा जीत सकते है और फिर जनवरी में वो अंडरटेकर के हाथों वो यह टाइटल गवां सकते है। लेकिन पीपीवी के लिए यह ट्विस्ट अच्छा होगा। 2- कार्मेला का निकी बैला को हराना TLC में निकी बैला और कार्मेला के बीच होने वाला मैच नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच होगा और इस शर्त की वजह से निकी बैला के जीतने की उम्मीद ज्यादा है और कार्मेला को पिछले कुछ महीने से निकी बैला पर हमला करने की सजा मिलेगी। लेकिन निकी को हारने से नुकसान होगा? निकी को इस मैच में हार से कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन कार्मेला इस जीत के साथ स्मैकडाउन लाइव के विमेन्स चैंपियनशिप के लिए अपना दावा पेश कर पाएँगी। कार्मेला की जीत से उनके करियर को काफी फायदा होगा। क्या यह होगा? उम्मीद तो कम है, लेकिन WWE हमें चौंका सकती हैं। 1- जेम्स एल्सवर्थ का डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ जाना इससे बड़ा ट्विस्ट पे-पर-व्यू में देखने को नहीं मिल सकता। डीन एम्ब्रोज़ ने उनके लिए सारा काम किया, उन्हें उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। लेकिन उसी समय में एल्सवर्थ चीजों को अपने हिसाब से चलाना चाहते है। उनके लिए हील बनना बिल्कुल सही रहेगा। उनमें आत्मविश्वास नज़र आ रहा है और वो रविवार को TLC मैच में एम्ब्रोज़ के लिए मुश्किले पैदा कर सकते है। जेम्स एल्सवर्थ रिंग के पास आकर एम्ब्रोज़ को चीयर कर सकते है और जब उन्हें लगे कि एम्ब्रोज़ लैडर के ऊपर चडकर चैम्पियन बनने के करीब है, वो लैडर को धक्का दें सकते है। निश्चित ही यह पल देखने लायक होगा।