इस रविवार एलेक्सा ब्लिस के स्मैकडाउन लाइव की नई विमेन्स चैम्पियन बनने के चांस 50-50 ही है। यह खबर सामने आ रही कि ब्लिस रविवार को पूरे मैच में बैकी लिंच को डोमिनेट करेंगी। दोनों के बीच हुआ पिछला मैच अच्छा था, लेकिन ब्लिस टाइटल के लिए होने वाले रिमैच में चैंपियनशिप अपना नाम करना चाहेंगी। ग्लासगो में जब इन दोनों का मैच हुआ था, तब ब्लिस को पिन किया गया था तो उनका पैर रोप्स को छू रहा था, लेकिन रेफरी वो नहीं देख पाए। एलेक्सा इस बार खुद को इस हालात में नहीं लाना चाहेंगी और मैच में शुरुआत से ही पकड़ बनाना चाहेंगी। निश्चित ही इस मैच में ब्लिस पूरी तरह से आक्रमक होंगी और बैकी को इसका सामना करना पड़ सकता है। ब्लिस के लिए यह टाइटल का आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि हालात देखते हुए, तो यही लगता है कि डेनियल ब्रायन उन्हें यह मैच भी नहीं देना चाहते थे। इससे एलेक्सा ब्लिस को प्रेरणा मिलेगी और वो बैकी को डिस्ट्रोय कर सकती है।