रविवार को रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का सामना होगा स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैम्पियंस राइनो और हीथ स्लेटर के साथ। नो मर्सी में जब उनका सामना नए-2 हील बने द उसोस के साथ हुआ था, तब सबको यही लगा था कि जिमी और जे उसोस नए टैग टीम चैम्पियन बनकर निकलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्या हमें इस बार भी वही परिणाम देखने को मिलेगा? दर्शक अभी भी स्लेटर और राइनो को पसंद कर रहे है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के इस मैच में हार का कारण दोनों के बीच झगड़ा भी हो सकता है, क्योंकि दोनों ही मैच में लीडर बनना चाहेंगे। क्या WWE इस बार वायट फैमिली को चैम्पियन बनाएगी या फिर ऑर्टन और वायट उम्मीद से जल्द ही अलग हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor