Ad
यह बात हम सब जानते है कि WWE रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच कराना चाहती है। इस रविवार चैंपियनशिप मैच में अंडरटेकर बीच में ही दखल दें सकते है। एजे का हारना सही है और सर्वाइवर सीरीज में अपने ही टीम के मेम्बर को एलिमिनेट कराना निश्चित ही अंडरटेकर को पसंद नहीं आया होगा। एम्ब्रोज़ ने भी वैसा ही किया था, लेकिन जो उनके साथ हुआ था उन्होंने बस उसका बदला लिया था। क्या अंडरटेकर रॉयल रंबल में होने वाले संभावित मैच की पहल, TLC में दखल देकर करेंगे? एजे स्टाइल्स रॉयल रंबल से पहले वो यह टाइटल दोबारा जीत सकते है और फिर जनवरी में वो अंडरटेकर के हाथों वो यह टाइटल गवां सकते है। लेकिन पीपीवी के लिए यह ट्विस्ट अच्छा होगा।
Edited by Staff Editor