Ad
इससे बड़ा ट्विस्ट पे-पर-व्यू में देखने को नहीं मिल सकता। डीन एम्ब्रोज़ ने उनके लिए सारा काम किया, उन्हें उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। लेकिन उसी समय में एल्सवर्थ चीजों को अपने हिसाब से चलाना चाहते है। उनके लिए हील बनना बिल्कुल सही रहेगा। उनमें आत्मविश्वास नज़र आ रहा है और वो रविवार को TLC मैच में एम्ब्रोज़ के लिए मुश्किले पैदा कर सकते है। जेम्स एल्सवर्थ रिंग के पास आकर एम्ब्रोज़ को चीयर कर सकते है और जब उन्हें लगे कि एम्ब्रोज़ लैडर के ऊपर चडकर चैम्पियन बनने के करीब है, वो लैडर को धक्का दें सकते है। निश्चित ही यह पल देखने लायक होगा।
लेखक- निकोलस, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor