# ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे
अफवाहों के अनुसार रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। हालांकि लैसनर 350 से ऊपर दिनों से चैंपियन हैं और इस बात में किसी को भी शक नहीं है कि पंक का रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं है। WWE अगर उन्हें चैंपियन बनाए रखे और एक बार पंक का रिकॉर्ड टूट जाए, उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को नया चैंपियन बनाया जाए। इससे फैंस को कुछ अलग देखने को मिल सकता है और साथ ही में WWE पंक के रिकॉर्ड को भी पछाड़ सकती है। हालांकि इस मैच में रोमन रेंस को भी इस तरह से बुक करना होगा, जिससे उन्हें आगे जाकर उनका बिल्डअप खऱाब न हो।
Edited by Staff Editor