# बॉबी लैश्ले की वापसी
इस समय हर कोई एक बार ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखना चाहते हैं। बॉबी लैश्ले WWE में वापसी कर सकते हैं और अफवाहोें के अनुसार उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से ही हो सकता है। रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान अगर 4 बार के चैंपियन वापसी करें, तो उससे अच्छी वापसी को मौका और कोई नहीं मिल सकता। उनकी वजह से लैसनर हार जाए और इस दुश्मनी की शुरूआत हो जाए। WWE इसको रैसलमेनिया के बाद होने वाली रॉ के लिए भी बचा सकती है, जहां लैश्ले आकर लैसनर को चैलेंज करे।
Edited by Staff Editor