WWEहैल इन ए सैल में जो कुछ भी हुआ, अब उसके आगे की कहानी और परिणाम कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिलेंगे। सैमी जेन का हील टर्न लेना हो या फिर बैरन कॉर्बिन का धोखे से यूएस चैंपियन बनना।
हैल इन ए सैल में जो सवाल अधूरे रह गए थे, उनका जवाब स्मैकडाउन लाइव में मिलेगा। HIAC के बाद होने वाले स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में भी इसकी वजह से अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है।
बदला लेने आएंगे ट्रिपल एच
ट्रिपल एच की एक आदत रही है कि वो अपने ही साथी रैसलरों के खिलाफ हो जाते हैं। उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ ऐसा किया और अब वो केविन ओवंस के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं। सैथ को धोखा देकर उन्होंने केविन ओवंस को चैंपियन बनाया।
केविन ने पहले विंस की पिटाई की और उसके बाद शेन मैकमैहन को मैच में हराया। अपने परिवार की बेइज्जती का बदलना लेने के लिए ट्रिपल एच रिंग में उतर सकते हैं। ऐसा हुआ तो स्मैकडाउन धमाकेदार बन जाएगा।