ल्यूक हार्पर का नया अवतार
Ad
वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ल्यूक हार्पर काफी टैलेंटेड रैसलर हैं। वो लंबे समय से टीवी पर नजर नहीं आए हैं। ऐसी अफवाहें लगातार सामने आई है कि ल्यूक हार्पर को रिपैकेज किया जा रहा है और उनका जल्द ही नया अवतार देखने को मिल सकता है। WWE ल्यूक हार्पर की दोबारा टीवी पर वापसी कराकर उन्हें स्मैकडाउन का बड़ा सुपरस्टार बना सकती है। इस वजह से स्मैकडाउन के साथ-साथ हार्पर को भी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor