एजे स्टाइल्स फिर से यूएस चैंपियन बनेंगे
Ad
फैंस लगातार शिकायत कर रहे हैं कि स्मैकडाउन पर एजे स्टाइल्स कम ही लड़ते हुए दिखाई देते हैं। वो डार्क मैचों का हिस्सा होते हैं, ताकि आखिर तक क्राउड को रोका जा सके। हैल इन ए सैल में बैरन कॉर्बिन ने धोखे से एजे स्टाइल्स को रिंग से बाहर किया और उन्हें टाय डिलिंजर को पिन करके जीत हासिल की। अब बैरन कॉर्बिन WWE के नए यूएस चैंपियन हैं। ऐसे में स्टाइल्स स्मैकडाउन में रीमैच को क्लॉज़ की मदद से चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor