केविन ओवंस रॉ में जा सकते हैं
Ad
पिछले दिनों काफी अफवाहें सामने आई थी कि केविन ओवंस को WWE रॉ का सुपरस्टार बनाया जा सकता है। ऐसा हो सकता है कि स्टैफनी मैकमैहन स्मैकडाउन में आकर केविन ओवंस को रॉ का हिस्सा बनने के लिए कहें या वो केविन ओवंस को सजा भी दे सकती हैं। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल के मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस ने सैमी जेन की मदद से शेन मैकमैहन को मात दी।
Edited by Staff Editor