ड्राफ्ट के समय दोनों पक्षों में लड़ाई होने के पूरे संकेत हैं। दोनों ही पक्षों को शो चलाने के लिए स्टार्स की ज़रूरत है, जो उनका फेस बन सके। पिछले कुछ हफ्तों से शेन और स्टेफनी बारी- बारी से रॉ को चला रहे हैं और अब वक्त आ गया हैं कि विंस मैकमैहन इस बात का ऐलान करें कि उनका कौन सा बच्चा किस शो को चलाएगा। इस बात की कोई गैरेंटी नहीं कि मैकमैहन फैमिली से ही कोई शो चलाएगा? हो सकता है कि कोई दूसरा आकर स्मैकडाउन को चलाए?
Edited by Staff Editor