ड्राफ्ट के बाद WWE में काफी चीजें बदल गई हैं। डीन एम्ब्रोज के स्मैकडाउन और सैथ रॉलिंस के रॉ में जाने से इस रविवार को होने वाले बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू को लेकर काफी अनुमान लगाये जा रहे हैं।
बैटलग्राउंड में तीन टाइटल मैच होने है, जिनमें से दो को लेकर दर्शकों में उतना उत्साह नहीं है। लेकिन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाला मेन इवेंट काफी शानदार होने वाला है। चैंपियन डीन एम्ब्रोज के सामने उनके शील्ड के पुराने साथी सैथ रॉलिंस और रोमन रेन्स सामने होंगे। वैसे इस मैच में एम्ब्रोज या रॉलिंस के जीतने की ही उम्मीदें हैं क्योंकि सस्पेंड होने के बाद वापसी करने वाले रोमन रेन्स के लिए जीत मुश्किल है।
आइये नज़र डालते हैं उन चीजों पर जो बैटलग्राउंड के दौरान हो सकती है और आपको चौंका सकती है: # रोमन रेन्स का WWE वर्ल्डहैवीवेट चैंपियनशिप टाइटल जीतना
30 दिनों तक WWE से बाहर रहने के बाद रोमन रेन्स की वापसी हुई है। अपने सस्पेंड होने के कारण रेन्स को प्रमोशन का समय नहीं मिल पाया। इसी दौरान डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने भरपूर प्रमोशन किया है और उन्हें इस चीज़ का फायदा भी मिल सकता है।
अब ऐसे में ये भी हो सकता है कि रोमन रेन्स को WWE की क्रिएटिव टीम दोबारा चैंपियन बनने का मौका दे दे। वो अपने पुराने साथियों को हराकर WWE के फेस बन सकते हैं। हालाँकि उन्हें दर्शकों का समर्थन मिलने की सम्भावना न के बराबर है।
या फिर ऐसा भी हो सकता है कि रोमन रेन्स हील बन जायें और टाइटल पर कब्ज़ा कर लें। डीन एम्ब्रोज के स्मैकडाउन में चले जाने से उनके टाइटल जीतने की सम्भावना बहुत कम है।