WWE Battleground: 5 चौंकाने वाली चीजें जो पे-पर-व्यू में हो सकती हैं

reigns-1469152444-800

ड्राफ्ट के बाद WWE में काफी चीजें बदल गई हैं। डीन एम्ब्रोज के स्मैकडाउन और सैथ रॉलिंस के रॉ में जाने से इस रविवार को होने वाले बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू को लेकर काफी अनुमान लगाये जा रहे हैं। बैटलग्राउंड में तीन टाइटल मैच होने है, जिनमें से दो को लेकर दर्शकों में उतना उत्साह नहीं है। लेकिन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाला मेन इवेंट काफी शानदार होने वाला है। चैंपियन डीन एम्ब्रोज के सामने उनके शील्ड के पुराने साथी सैथ रॉलिंस और रोमन रेन्स सामने होंगे। वैसे इस मैच में एम्ब्रोज या रॉलिंस के जीतने की ही उम्मीदें हैं क्योंकि सस्पेंड होने के बाद वापसी करने वाले रोमन रेन्स के लिए जीत मुश्किल है। आइये नज़र डालते हैं उन चीजों पर जो बैटलग्राउंड के दौरान हो सकती है और आपको चौंका सकती है: # रोमन रेन्स का WWE वर्ल्डहैवीवेट चैंपियनशिप टाइटल जीतना 30 दिनों तक WWE से बाहर रहने के बाद रोमन रेन्स की वापसी हुई है। अपने सस्पेंड होने के कारण रेन्स को प्रमोशन का समय नहीं मिल पाया। इसी दौरान डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने भरपूर प्रमोशन किया है और उन्हें इस चीज़ का फायदा भी मिल सकता है। अब ऐसे में ये भी हो सकता है कि रोमन रेन्स को WWE की क्रिएटिव टीम दोबारा चैंपियन बनने का मौका दे दे। वो अपने पुराने साथियों को हराकर WWE के फेस बन सकते हैं। हालाँकि उन्हें दर्शकों का समर्थन मिलने की सम्भावना न के बराबर है। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि रोमन रेन्स हील बन जायें और टाइटल पर कब्ज़ा कर लें। डीन एम्ब्रोज के स्मैकडाउन में चले जाने से उनके टाइटल जीतने की सम्भावना बहुत कम है। # फिन बैलर का मेन रोस्टर में आना finn-balor-2-1469152368-800 ड्राफ्ट के दौरान NXT के फिन बैलर को रॉ में चुना गया। WWE के इस चाल की सभी सराहना कर रहे हैं और ऐसे में बैलर को मेन रोस्टर में ऊपर आने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि बैटलग्राउंड के दौरान फिन बैलर किसी मैच के बीच में आ जायें। अनुमान के मुताबिक वो जॉन सीना, एंजो और कैस बनाम क्लब के मैच में आ सकते हैं। एजे स्टाइल्स के स्मैकडाउन में जाने से कार्ल एंडरसन और ल्युक गैलोस सिर्फ रॉ में रह गए हैं और ऐसे में क्लब के लिए एक नया लीडर चाहिए। फिन बैलर जापान के अपने पुराने सथियों के साथ मिलकर उस टीम को पूरा कर सकते हैं। # रैंडी ऑर्टन के ऊपर ब्रॉक लेसनर का हमला orton-lesnar_ringsidenews.com_-1469152326-800 क्रिस जेरिको के हाईलाइट रील में रैंडी ऑर्टन वापसी कर सकते हैं। अब जबकि समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रॉक लेसनर से होने वाला है, ऐसे में रैंडी फैन्स के बीच फिर से अपनी धाक जमाने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान ब्रॉक लेसनर की एंट्री हो सकती है और वो रैंडी के ऊपर हमला कर सकते हैं। इस तरह से दोनों के बीच होने वाले समरस्लैम मुकाबले की प्रमोशन भी शुरू हो जाएगी। लेकिन बिना पॉल हेमन के आने पर लेसनर अपने प्रोमो में शायद उतने दमदार न लगें क्योंकि सभी को पता है कि हेमन की माइक पर बोलने के मामले में काफी बेहतरीन है। # न्यू डे का अलगाव new-day-1469152279-800 ड्राफ्ट में वायट फैमिली के अलग होने के बाद बैटलग्राउंड में शायद उन्हें आखिरी बार ही साथ में देखा जाएगा। लेकिन क्या न्यू डे को लेकर भी WWE कुछ फैसला लेने वाली है? अभी की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ज़ेवियर वुड्स, न्यू डे से अलग हो जाएँ। या ये भी हो सकता है कि तीनों में कोफ़ी किंग्स्टन हील बन जाएँ। अब इस बात का पता तो बैटलग्राउंड के बाद ही लगेगा लेकिन एक बात तो तय है कि बैटलग्राउंड के बाद वायट फैमिली का हर सदस्य अकेला ही अपने करियर में आगे बढेगा। # साशा बैंक्स की नई पार्टनर बेली bayley-1469152229-800 बैटलग्राउंड में शार्लेट और डैना ब्रूक का सामना साशा बैंक्स और उनकी पार्टनर से होगा। हालाँकि अभी तक साशा बैंक्स ने अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया है लेकिन हो सकता है की NXT की बेली उनक साथ देने आयें। बेली को विमेंस डिवीज़न का 'जॉन सीना' कहा जा सकता है क्योंकि उनके पास विविधता है। अब देखते हैं कि रविवार की रात साशा किसे अपना पार्टनर चुनती हैं?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications