Ad
क्रिस जेरिको के हाईलाइट रील में रैंडी ऑर्टन वापसी कर सकते हैं। अब जबकि समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रॉक लेसनर से होने वाला है, ऐसे में रैंडी फैन्स के बीच फिर से अपनी धाक जमाने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान ब्रॉक लेसनर की एंट्री हो सकती है और वो रैंडी के ऊपर हमला कर सकते हैं। इस तरह से दोनों के बीच होने वाले समरस्लैम मुकाबले की प्रमोशन भी शुरू हो जाएगी। लेकिन बिना पॉल हेमन के आने पर लेसनर अपने प्रोमो में शायद उतने दमदार न लगें क्योंकि सभी को पता है कि हेमन की माइक पर बोलने के मामले में काफी बेहतरीन है।
Edited by Staff Editor