5 UFC फाइटर्स जो अच्छे WWE सुपरस्टार्स बनेंगे

आप शायद इस बात पर यकीन ना करें लेकिन कुछ फाइटर्स बहुत अच्छे प्रोमो करते हैं और उनके काम की वजह से ही उन्हें काफी अच्छी पेमेंट्स मिलती हैं। अब कॉनर मैक्ग्रेगर एक अच्छे प्रोमो कटर हैं, जबकि दिमित्रियस 'माइटी माउस' जॉनसन उस स्तर पर नहीं माने जाते हैं, जबकि वो एक ज़बरदस्त फाइटर हैं। ये दोनों कम्पनीज़ एक दूसरे से टक्कर कर रही हैं, और अगर UFC से कुछ फाइटर्स WWE में आते हैं तो ये एक अच्छा कदम होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फाइटर्स के बारे में बात करेंगे:

'फिल्थी' टॉम लॉलर

2016 के नवंबर में लॉलर को एक बैंड सब्स्टेंस (प्रतिबंधित पदार्थ) ओस्टरिन के सेवन की वजह से USADA टेस्ट फेल करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। 3 महीने बाद उन्हें 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन चूँकि वो एक फाइट को अच्छे से बेच सकते हैं इसलिए इनके रिलीज़ की रिक्वेस्ट ठुकरा दी गयी थी। सस्पेंशन के बाद से वो प्रेस्टीज चैंपियनशिप रैसलिंग के लिए लगातार काम कर रहे हैं, और वो जल्द ही रैसलिंग आब्जर्वर के ब्रायन अल्वारेज़ के साथ टीमअप करके 14 जुलाई को ब्लैक लेबल प्रो में रॉक एंड रोल एक्सप्रेस के साथ लड़ेंगे।

जोन जोंस

UFC 214 में डेनियल कॉर्मियर को हराने के बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को एक फाइट के लिए चैलेंज किया था, लेकिन उसके बाद वो एक बैंड सब्स्टेंस को लेने की वजह से सस्पेंड कर दिए गए और अब कोई नहीं जानता कि वो कब लड़ेंगे। अगर इस बीच वो WWE के साथ आ जाते हैं तो WWE उनके काम को अपने मैचेज को प्रोमोट करने के लिए कर सकती है। इसमें एक चीज़ बस ये देखनी होगी कि चूँकि जोन्स अपने गलत निर्णयों के लिए जाने जाते रहे हैं, और अगर वो कम्पनी को कन्विंस कर लेते हैं तो ये मैच एक धमाल होगा।

डेनियल कॉर्मियर

39 वर्षीय डेनियल कॉर्मियर इस समय UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन हैं और अगर वो 7 जुलाई को स्टीपे मिओचिच हराकर UFC हैवीवेट चैंपियन भी बन जाते हैं तो ये धमाल होगा और शायद कंपनी के इतिहास में ज़बरदस्त भी। वो इस समय भी कमेंट्री कर रहे हैं और अगर वो इसको ही आगे करते रहें, और फिर बोर होकर WWE आ जाएँ तो उनके दो मैचेज निश्चित हैं, एक लैश्ले और दूसरा लैसनर के साथ। इसमें एक नाम तब जुड़ सकता है जब कंपनी जॉन जोंस को भी साइन कर लें।

कॉनर मैक्ग्रेगर

कॉनर मैक्ग्रेगर को लेकर WWE सदा से उत्साहित रही है और अगर वो वाकई में पिछली बार की नाकाम डील के बाद इस बार पैसों को लेकर कोई विवाद के बिना WWE के साथ आ जाते हैं तो ये पूर्व फैदरवेट चैंपियन के लिए भी अच्छा रहेगा। इसके बाद तो कम्पनी उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड को बेच सकती है और उनके साइज़ डिफ़रेंस को देखते हुए ऐसा होने से कोई नुकसान नहीं है।

शैल सोनेन

ये सदा से रैसलिंग बिज़नेस के फैन रहे हैं। उनमें किसी भी पीपीवी को बेचने की क्षमता है। 41 वर्षीय शैल एक अच्छे हील हैं, और उनकी कद काठी भी काफी बड़ी है। इसके साथ ही वो 220 पाउंड्स के हैं, जिसकी वजह से हमें उनके और लैसनर या लैश्ले के बीच एक मैच में कोई ख़ास मुश्किल नहीं होगी। लेखक: एरोन एच, अनुवादक: अमित शुक्ला