जोन जोंस
UFC 214 में डेनियल कॉर्मियर को हराने के बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को एक फाइट के लिए चैलेंज किया था, लेकिन उसके बाद वो एक बैंड सब्स्टेंस को लेने की वजह से सस्पेंड कर दिए गए और अब कोई नहीं जानता कि वो कब लड़ेंगे। अगर इस बीच वो WWE के साथ आ जाते हैं तो WWE उनके काम को अपने मैचेज को प्रोमोट करने के लिए कर सकती है। इसमें एक चीज़ बस ये देखनी होगी कि चूँकि जोन्स अपने गलत निर्णयों के लिए जाने जाते रहे हैं, और अगर वो कम्पनी को कन्विंस कर लेते हैं तो ये मैच एक धमाल होगा।
Edited by Staff Editor