5 UFC स्टार्स जो WWE में हाथ आजमा सकते हैं

<p>

UFC के अपने सबसे बुरे वक्त से गुजरकर एक बिलियन डॉलर कंपनी बनने तक की कहानी किसी सपने से कम नहीं हैं।कॉम्बेट स्पोर्ट्स के इतिहास शायद ही कंपनी ने इतने कम समय UFC जितनी लोकप्रियता प्राप्त की होगी।UFC को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता हैं। रैसलिंग MMA के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं। UFC के कई फाइटर्स ने अपने करियर

की शुरुआत एमेच्योर रैसलिंग से की हैं। डेनियल कॉर्मियर, हैनरी सेउडो और योएल रोमेरो जैसे सुपरस्टार्स ने ओक्टागोन में कदम रखने से पहले एमेच्योर रैसलिंग में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

इसके अलावा, UFC के कई फाइटर्स ने प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में भी धूम मचाया हैं। जोश बार्नेट, डैन सेवर्न, और केन शामरॉक जैसे सुपरस्टार्स ने रैसलिंग जगत में सफलता हासिल की हैं।

यहां पांच ऐसे UFC स्टार्स जो WWE में हाथ आजमा सकते है:

# 5 क्रिस साइबोर्ग

<p>

साइबोर्ग ने पिछले 13 साल से कोई फाइट नहीं हरी हैं और एमएमए में अपने 20-1-1 रिकॉर्ड के साथ साइबोर्ग एमएमएम जगत की सबसे प्रभावशाली महीला फाइटर हैं।वह साल के अंत होने वाले UFC 231 में UFC बेंटमवेट चैंपियन अमांडा नूनेस का सामना करने वाली हैं।

साइबोर्ग इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन महीला एथलीटों में से एक है और उन्हें WWE में लाना कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। साइबोर्ग ने बहुत सारे इंटरव्यू में यह साफ तौर पर कहा कि वह अपने एमएमए के आखिरी पड़ाव पर है और अपने एमएमए से रिटायर होने के बाद ब्राजिलियन मूल की यह अमेरिकन फाइटर रैसलिंग जगत में कदम रख सकती हैं।

youtube-cover

# 4 केन वैलास्केज़

<p>

केन वैलास्केज़ UFC इतिहास के सबसे बेहतरीन हैवीवेट फाइटर्स में से एक हैं।UFC 188 में फैब्रिकियो वर्डूम से हारने से पहले वैलास्केज़ लगभग पांच साल UFC के हैवीवेट डिवीजन पर राज किया और जूनियर डॉस सैंटोस, एंटोनियो सिल्वा, और ब्रॉक लैसनर जैसे फाइटर्स को हराया।

बचपन से प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन रहे वैलास्केज़ ने साल के शुरुआत में WWE Elimination Chamber में शिरकत की थी और कुछ ही महीने पहले उन्हें WWE के परफोर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करते हुए भी देखा गया था।

youtube-cover

# 3 हैनरी सेउडो

<p>

हैनरी सेउडो ने UFC 227 में डेमेट्रियस 'माइटी माउस' जॉनसन को हराकर एमएमए की दुनिया में खलबली मचा दी थीं।सोउडो ने जॉनसन को स्प्लिट डिज़िशन से हराया और UFC फ्लाइवेट चैंपियनशिप अपने नाम किया।इस जीत ने उन्हें रातों रात एक सुपरस्टार बना दिया है और WWE निश्चित रूप से सेउडो को साइन करने को कोशिश करेगी , अगर वह अपने एमएमए करियर को खत्म करने का फैसला लेते हैं।

youtube-cover

# 2 शैल सोनेन

<p>

UFC इतिहास के सबसे बेहतरीन ट्रैश-टाल्क़र्ज़ में से है , शैल सोनेन एम एम जगत के सबसे चर्चित विश्लेषकों में से एक है।वह फिलहाल Bellator MMA में है जहां वह Bellator 208 में Bellator हैवीवेट ग्रांड प्री के सैमीफाइनल में एमएमए दिग्गज, एमेलियनेंको का सामना करने वाले हैं।

सोनेन के अंदर एक WWE सुपरस्टार के सभी गुण शामिल हैं। वह एक बेहतरीन टल्कर होने के साथ-साथ एक शानदार फाइटर भी हैं। 41 बर्षीय सोनेन के लिए एमएमए छोड़कर WWE में जाने का यह सबसे परफेक्ट समय हैं।

youtube-cover

# 1 डेनियल कॉर्मियर

<p>

डेनियल कॉर्मियर एमएमए इतिहास के सबसे बेहतरीन फाइटर्स में से हैं।कॉर्मियर ने UFC 226 में स्टीपे मिओचिच को हराकर इतिहास और UFC में एक साथ दो डिवीजन के चैंपियन बनने वाले दूसरे फाइटर बनें। UFC के मौजूदा हैवीवेट और लाइट-हैवीवेट चैंपियन कॉर्मियर ने साफ तौर पर कहा कि वह अब कुछ गिने-चुने फाइटस में ही लड़ेंगे और अगले साल मार्च में अपने 40 वें ब्रर्थडे से पहले एमएमएम को अलविदा कहेंगे।

कॉर्मियर एक प्रो रैसलिंग फैन हैं और उन्होंने बहुत सारे WWE इवेंट्स में भी शिरकत की हैं। जब सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 31 में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था ,तब कॉर्मियर फैन्स के बीच बैठकर अपने दोस्त रॉलिंस का हौसला अफजाई कर रहे थे। रॉलिंस के जीत कॉर्मियर के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।ऑक्टागन में अपनी छाप छोड़ने के बाद, कॉर्मियर जल्द ही WWE रिंग में अपना वर्चस्व कायम कर सकते हैं।

youtube-cover