# 2 शैल सोनेन
UFC इतिहास के सबसे बेहतरीन ट्रैश-टाल्क़र्ज़ में से है , शैल सोनेन एम एम जगत के सबसे चर्चित विश्लेषकों में से एक है।वह फिलहाल Bellator MMA में है जहां वह Bellator 208 में Bellator हैवीवेट ग्रांड प्री के सैमीफाइनल में एमएमए दिग्गज, एमेलियनेंको का सामना करने वाले हैं।
सोनेन के अंदर एक WWE सुपरस्टार के सभी गुण शामिल हैं। वह एक बेहतरीन टल्कर होने के साथ-साथ एक शानदार फाइटर भी हैं। 41 बर्षीय सोनेन के लिए एमएमए छोड़कर WWE में जाने का यह सबसे परफेक्ट समय हैं।
Edited by Ankit