WWE इतिहास की 5 सबसे बुरी बैकस्टेज कैटफाइट्स

wilson-keibler-1492083910-800

WWE की दुनियां में कैटफाइट शब्द उस वक्त इस्तेमाल किया जाता था, जब लड़कियों की रैसलिंग को इतनी अहमियत नहीं दी जाती थी क्योंकि उस वक्त मौजूद ऑन स्क्रीन महिला और बैकस्टेज दोनों ही विवादों में लगी हुई थी। जो केवल पुरुष प्रशंसकों के लोगों को खुश करने के लिए मौजूद रहती थीं। जो महिलाओं को बस शोपीस के रूप में देखना चाहते थे। लेकिन इन सबके बावाजूद कुछ वर्षों के दौरान कुछ बैकस्टेज सेगमेंट के वक्त कुछ कैटफ़ाइट काफी मज़ेदार भी रही हैं। आपको बताते हैं आपको WWE के इतिहास की 5 सबसे बड़ी कैटफाइट्स के बारे में।

Ad

टोरी विल्सन VS स्टेसी केब्लर

टोरी विल्सन और स्टेसी केब्लर WWE की दो बहुत खूबसूरत डीवाज़ में से रही हैं और यह इस वजह से भी बहुत स्पष्ट हैं, जब भी दोनों महिलाएं एक साथ एक ही कमरे में होती थी, तो हमेशा लगभग बराबर रेटिंग होती थी। वहीं दुनिया भर के प्रशंसक यह जानना चाहते थे कि दोनों आगे शो में क्या करने वाली हैं। 2003 बैकलैश में हुए प्रभावशाली बैकस्टेज विवाद के बाद विल्सन और केब्लर के साथ कुछ अलग तरह का बरताव किया गया था। जिसके बाद मुकाबला उस हद तक बढ़ गया, जहां विल्सन ने केब्लर को दराजों के पड़े भंडार में फेंक दिया, जिससे उसके सिर पर एक भारी बॉक्स गिर पड़ा।

मेलिना vs बैथ फीनिक्स

melina-phoenix-1492083892-800

WWE के इतिहास में बैथ फीनिक्स सबसे अधिक अच्छी महिला रैसलरों में से एक रही हैं, जो रिंग के अंदर और बाहर काफी शानदार थीं। एक बार मेलिना का उनके साथ झगड़ा हो गया। 2008 में RAW के एक एपिसोड में बैकस्टेज विवाद के दौरान फीनिक्स ने मेलिना को लॉकर पर फेंक दिया था। यह फैंस के लिए एक अदभुद दृश्य था, जो मेलिना को एक अच्छा रैसलर नहीं मानते थे और न ही मेलिना को देखने के लिए उत्सुक थे। लेकिन फीनिक्स ने WWE के हॉल ऑफ़ फेम में प्रवेश कर लिया है, मेलिना ये मुकाम हासिल कर पाएंगी, इस बारे में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है। ट्रिश स्ट्रेटस Vs लीटा stratus-lita-1492083876-800 हां,ये दोनों रिंग के बाहर बहुत शानदार थीं। लेकिन स्क्वायर सर्कल के अंदर ट्रिश और लीटा ने कई बड़ी लड़ाई लड़ी थी, जिसके चलते कई बार वे अपनी लड़ाई को बैकस्टेज भी लेकर गए थे। वही स्मैकडाउन के 2002 के एपिसोड पर एक यादगार घटना हुई थी। जहां रेसलमेनिया सीजन के दौरान दोनों एक दूसरे को बहुत बुरी तरह मारते हुए दिखे थे। वहीं पीछे मुड़कर देखने पर दुख होता है कि अब हम कभी भी इन दोनों का फेस-ऑफ नहीं देख पाएंगे। लेकिन कम से कम हमारे पास उनके प्रसिद्ध राईवलरी की कुछ अच्छी यादें हैं। आखिरकार, वे एक दशक पहले की सोमवार नाइट RAW की मेन इवेंट की पहली महिलाएं थी। जो नए युग में साशा बैंक्स और शार्लेट के लिए मार्ग बना रही थी।

द बैला टविंस Vs द फंकडैक्टाइल्स

funkadactylbellas-1492083861-800

बहुत ही कम शब्दों में बहुत ही सही कहा गया है क्योंकि इसमें शामिल सभी महिलाएं पिछले चार साल से बेहतर जगह पर हैं। जहां ब्री रिटायरमेंट के बाद एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं।वही निकी बैला ‘Mania के एक खास मैच में दिखी थी। नेओमी ने Citrus Bowl में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती। बैलाज़ ने SmackDown के 2013 के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज क्षेत्र में फंकडैक्टाइल को फेंक दिया था। लेकिन यह देखकर हैरानी होती हैं कि वे यहां से इतनी दूर आ गए। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए कि इस समय वे अपने रेसलमेनिया मैच 29 को रद्द कर चुके थे।

डॉन मैरी बनाम टॉरी विल्सन

marie-torrie-1492083847-800

डॉन मैरी और टोरी विल्सन के बीच विवाद स्मैकडाउन के 2003 के एपिसोड़ में हुआ था। टोरी विल्सन के पिता का अंतिम संस्कार था, जो वास्तव में नहीं मरे थे और थप्पड़ मारने का जवाब देते हुए डॉन मैरी ने विल्सन के सिर पर एक लैंप फोड़ दिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications