WWE की दुनियां में कैटफाइट शब्द उस वक्त इस्तेमाल किया जाता था, जब लड़कियों की रैसलिंग को इतनी अहमियत नहीं दी जाती थी क्योंकि उस वक्त मौजूद ऑन स्क्रीन महिला और बैकस्टेज दोनों ही विवादों में लगी हुई थी। जो केवल पुरुष प्रशंसकों के लोगों को खुश करने के लिए मौजूद रहती थीं। जो महिलाओं को बस शोपीस के रूप में देखना चाहते थे।
लेकिन इन सबके बावाजूद कुछ वर्षों के दौरान कुछ बैकस्टेज सेगमेंट के वक्त कुछ कैटफ़ाइट काफी मज़ेदार भी रही हैं। आपको बताते हैं आपको WWE के इतिहास की 5 सबसे बड़ी कैटफाइट्स के बारे में।
टोरी विल्सन VS स्टेसी केब्लर
1 / 5
NEXT
Published 17 Apr 2017, 10:29 IST