मेलिना vs बैथ फीनिक्स
WWE के इतिहास में बैथ फीनिक्स सबसे अधिक अच्छी महिला रैसलरों में से एक रही हैं, जो रिंग के अंदर और बाहर काफी शानदार थीं। एक बार मेलिना का उनके साथ झगड़ा हो गया। 2008 में RAW के एक एपिसोड में बैकस्टेज विवाद के दौरान फीनिक्स ने मेलिना को लॉकर पर फेंक दिया था। यह फैंस के लिए एक अदभुद दृश्य था, जो मेलिना को एक अच्छा रैसलर नहीं मानते थे और न ही मेलिना को देखने के लिए उत्सुक थे। लेकिन फीनिक्स ने WWE के हॉल ऑफ़ फेम में प्रवेश कर लिया है, मेलिना ये मुकाम हासिल कर पाएंगी, इस बारे में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor