हां,ये दोनों रिंग के बाहर बहुत शानदार थीं। लेकिन स्क्वायर सर्कल के अंदर ट्रिश और लीटा ने कई बड़ी लड़ाई लड़ी थी, जिसके चलते कई बार वे अपनी लड़ाई को बैकस्टेज भी लेकर गए थे। वही स्मैकडाउन के 2002 के एपिसोड पर एक यादगार घटना हुई थी। जहां रेसलमेनिया सीजन के दौरान दोनों एक दूसरे को बहुत बुरी तरह मारते हुए दिखे थे। वहीं पीछे मुड़कर देखने पर दुख होता है कि अब हम कभी भी इन दोनों का फेस-ऑफ नहीं देख पाएंगे। लेकिन कम से कम हमारे पास उनके प्रसिद्ध राईवलरी की कुछ अच्छी यादें हैं। आखिरकार, वे एक दशक पहले की सोमवार नाइट RAW की मेन इवेंट की पहली महिलाएं थी। जो नए युग में साशा बैंक्स और शार्लेट के लिए मार्ग बना रही थी।
Edited by Staff Editor