द बैला टविंस Vs द फंकडैक्टाइल्स
बहुत ही कम शब्दों में बहुत ही सही कहा गया है क्योंकि इसमें शामिल सभी महिलाएं पिछले चार साल से बेहतर जगह पर हैं। जहां ब्री रिटायरमेंट के बाद एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं।वही निकी बैला ‘Mania के एक खास मैच में दिखी थी। नेओमी ने Citrus Bowl में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती। बैलाज़ ने SmackDown के 2013 के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज क्षेत्र में फंकडैक्टाइल को फेंक दिया था। लेकिन यह देखकर हैरानी होती हैं कि वे यहां से इतनी दूर आ गए। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए कि इस समय वे अपने रेसलमेनिया मैच 29 को रद्द कर चुके थे।
Edited by Staff Editor