हम रैसलमेनिया 35 के संस्करण की तैयारी में लगभग शामिल हो चुके हैं और कम्पनी इस पीपीवी इवेंट के लिए नई तैयारियों में व्यस्थ है। इसके अलावा रॉयल रंबल भी नज़दीक है जिसके मेन इवेंट में 30 मैन रंबल मैच में विजेता मिलेगा जो रैसलमेनिया 35 में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।
लेकिन पिछले रॉ के एपिसोड में रॉयल रंबल मैच कार्ड में कुछ बदलाव किया गया है। फिन बैलर को ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मौका दिया गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए ये एक बड़ा झटका भी है। लेकिन फिन बैलर के प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
जैसे-जैसे हम WWE के नए युग में आगे बढ़ते जा रहे है कम्पनी द्वारा कुछ सुपरस्टारों की स्टोरीलाइन को कम आँका जा रहा है लेकिन WWE फैन्स ने हमेशा इन यादगार पलों को अपने दिल में संजोये रखा है। आइये नजर डालते हैं WWE के इतिहास की सबसे अच्छी अंडरडॉग स्टोरीलाइन पर:
5. जैक रायडर
जैक रायडर WWE फैन्स के पसंदीदा सुपरस्टारों में से एक हैं। हालाँकि WWE कम्पनी ने उनके लिए कभी भी बहुत अच्छा प्लान नहीं किया। जैक रायडर को WWE मैनेजमेंट के पक्ष से बाहर रखा गया।
2016 में हुआ रैसलमेनिया 32 जैक रायडर के लिए ऐतिहासिक मोमेंट रह चुका है। इस इवेंट में 7 मैन इंटरकॉन्टिनेंटल लैडर मैच हुआ था। जिसमें केविन ओवेन्स, सैमी ज़ेन, डॉल्फ ज़िगलर, मिज़, स्टारडस्ट, सिन कारा और जैक रायडर शामिल थे। इस लैडर मैच पहले उन्हें बिल्कुल कोई मौका नहीं दिया गया था। इस मुकाबले में भी सभी को यही लग रहा था कि इस बार भी इस मौके को सैमी ज़ेन या केविन ओवेन्स को दे दिया जायेगा लेकिन जिस तरह से जैक रा/डर ने इस मौके को अपनी ओर खींच लिया और फैन्स भी इस निर्णय से काफी रोमांचित हुए।
इस लैडर मैच को रैसलमेनिया 32 इवेंट के सबसे अच्छे मैचों में से एक माना गया था। लेकिन अगले ही दिन रॉ एपिसोड में रायडर अपनी चैंपियनशिप गवां बैठे थे लेकिन हारने के बावजूद यह अभी भी WWE के प्रशंसकों के लिए यादगार क्षण है जोकि WWE में सबसे कम आंकी गयी स्टोरीलाइनों में से एक है।